Railway Bharti मे अग्निवीरों के लिए बंपर मौका मिलेगा 15 प्रतिशत आरक्षण

रेलवे में अग्निवीरों के लिए 15 प्रतिशत  पद आरक्षित मिलेगे, भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | जो भी युवा इच्छुक है इस फॉर्म को भर सकते हैं | Agniveer Recruitment 2023 रेलवे में अग्निवीरों के लिए 15 प्रतिशत पद आरक्षित मिलेगी | सरीरिक दक्षता पर इस परीक्षा से छूट के लिए एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड level-1 में चतुर्थ श्रेणी जैसे गैंगमैन ट्रैकमैन खलासी आदि वाइटमैन पदों में अग्निवीरों के 10 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा रेलवे बोर्ड ने सीधी भर्ती है जो बेरोजगार युवा इस रेलवे बोर्ड को भर सकते हैं जो युवा इच्छुक है इस नोटिफिकेशन को भरे इस रेलवे बोर्ड में सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 15 प्रतिशत पद आरक्षित करने का फैसला किया गया है |

बोर्ड ने इस 10 मई को सभी जोनल रेलवे में महाप्रबंधक और रेलवे भर्ती बोर्ड को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है| level-2 में जूनियर क्लर्क टाइपिस्ट अकाउंटेंट जूनियर टाइप की पर ट्रेन कलर सहित गैर राजपत्रित रिक्त पदों में 5 फ़ीसदी आरक्षण मिलेगा.   लेवल 1 में रिक्त पदों को रेलवे भर्ती सेल में भरा जाएगा जबकि level-2 के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरबीआई आयोजित करेगा अग्नि वीरों को लिखित परीक्षा पास करना होगा  उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट होगी सेवानिवृत्त अग्नि वीरों के पहले बेंच के अग्नि वीरों के 3 साल की छूट मिलेगी इस निर्धारित कोटे में यदि पर्याप्त अग्निवीर आवेदन नहीं कर सकते हैं तो दूसरे आरक्षित वर्ग के युवाओं को अवसर मिल जाएगा

1 thought on “Railway Bharti मे अग्निवीरों के लिए बंपर मौका मिलेगा 15 प्रतिशत आरक्षण”

Leave a Comment